तमन्ना ने तोड़ा ‘नो किसिंग पॉलिसी’ का नियम; क्या विजय के साथ जुड़ा रिश्ता है इसकी वजह..?


हॅलो बॉलिवूड ऑनलाईन। मशहूर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और एक्टर विजय वर्मा के बीच कई महीनों से अफेयर चल रहा है, ऐसी चर्चा है। इन दोनों को कई बार कई जगहों पर स्पॉट किए जाने के बाद इन चर्चाओं को हवा मिली। इस बीच, तमन्ना और विजय जल्द ही नई वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में साथ नजर आएंगे। मुख्य रूप से इस वेब सीरीज में तमन्ना और विजय एक रोमांटिक कपल के तौर पर नजर आ रहे हैं और उन्होंने कुछ इंटिमेट सीन भी दिए हैं। अपने 18 साल के करियर में पहली बार तमन्ना ने ‘जी करदा’ और ‘लस्ट स्टोरीज 2’ के लिए ‘नो किसिंग पॉलिसी’ तोड़ी है। विजय के साथ डेटिंग और आज बढते रिश्ते कि वजह से तमन्ना ने यह पॉलिसी तोडी ऐसा काही जा रहा है। इस बारें में खुद्द एक्ट्रेसने पुरी जानकारी देते हुए कुछ खुलासे किए है।

   

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

‘लस्ट स्टोरीज 2’ में तमन्ना ने ‘नो किसिंग पॉलिसी’ के नियम को तोड़ा है और इसके पीछे की वजह उन्होंने खुद बताई है। एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि, ‘मैं लंबे समय से सुजॉय घोष के साथ काम करना चाहती थी। मुझे खुशी है कि निर्देशकों ने मुझे अच्छे रोल ऑफर किए हैं जबकि मैंने अपने करियर में अब तक कभी इंटिमेट सीन नहीं किया। बड़े पर्दे पर इंटिमेट सीन को लेकर दर्शकों को कैसा लगेगा? यह सोच कर, मेरी राय थी कि ‘मैं ये कभी नहीं करूंगी’, ‘मैं कभी ऑनस्क्रीन किस नहीं करूंगी’। इसलिए मैंने पर्दे पर किसिंग सीन नहीं देने का फैसला किया।’

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

 

A post shared by Vijay Varma (@itsvijayvarma)

एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘लेकिन अब समय धीरे- धीरे बदल रहा है। नो किसिंग पॉलिसी की मानसिकता से बाहर निकलने में मुझे काफी समय लगा। सोशल मीडिया और इंटरनेट की वजह से जनरेशन काफी हद तक बदल रही है। इसलिए मैंने एक अभिनेत्री के तौर पर खुद को उस दायरे से बाहर निकाला। बेशक पिछले १८ सालों में मैंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। मशहूर होने के लिए मुझे कभी इंटिमेट सीन या किसिंग सीन नहीं करने पड़े। लेकिन बात अगर ‘लस्ट स्टोरीज २’ की है तो मैंने वो सीन कहानी की जरूरत के हिसाब से किया है। इस सीन का किसी और से कोई संबंध नहीं है।


Leave a Comment