आशुतोष राणा ने कविता के जरिए कट्टरपंथियों से किया सवाल; बोले, ‘बाँट दिया इस धरती को..’


हॅलो बॉलिवूड ऑनलाईन। इस समय देश के अलग- अलग हिस्सों में अलग- अलग सामाजिक मुद्दों पर भिन्न भिन्न राय देखने को मिल रही है। जिसके चलते आरोप- प्रत्यारोप, दंगे और रैलियां देखने को मिल रही हैं। समान नागरिक संहिता पर इस वक्त काफी चर्चा हो रही है। जिसके चलते एक बार फिर हिंदू-मुस्लिम गुटों में ठन गई है। इस पर सामाजिक कार्यकर्ताओं, साहित्य जगत, कला क्षेत्र, राजनीतिक नेताओं ने अलग- अलग प्रतिक्रिया दी है। इसी तरह एक्टर आशुतोष राणा ने भी अपनी राय जाहिर करते हुए कविता के जरिए कट्टरपंथियों से सवाल पूछा है।

   

हाल ही में एक्ट्रेस सिमी गरेवाल ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर आशुतोष राणा का एक वीडियो शेयर किया है। जो इस वक्त वायरल हो रहा है। आशुतोष राणा ने हाल ही में मणिपुर की घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए एक ट्वीट साझा किया था। इसके बाद अब सिमी गरेवाल ने आशुतोष राणा का वीडियो शेयर किया है.. इसमें वह कविता के जरिए आशुतोष राणा कट्टरपंथियों से सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो आजतक चैनल के एक कार्यक्रम का है। इसमें चैनल के एंकर ने आशुतोष राणा से पूछा, ‘क्या कला क्षेत्र के कलाकार देश के मौजूदा हालात को समझ पा रहे हैं?’ आशुतोष राणा ने इसका जवाब कविता के जरिए दिया और कहा,

बाँट दिया इस धरती को,
चांद सितारो का क्या होगा।
नदीयों के कुछ नाम रखे,
बेहेती धारों का क्या होगा..?

शिव की गंगा भी पानी है,
आब ए जमजम भी पानी है।
मुल्ला भी पिये, पंडित भी पिये,
पानी का मजहब क्या होगा..?

इन फिरका परस्तों से पूछें,
क्या सूरज नया बनाओगे..?
एक हवा में साँस है सबकी,
क्या हवा भी नई चलाओगे..?

नस्लों का करें जो बटवारा,
रेहबर वो कौम का ढोंगी है।
क्या खुदा ने मंदिर तोडा था..?
या राम ने मस्जिद तोडी है…?
आशुतोष राणा की ये कविता मौजूदा हालात पर कट्टरपंथियों से सवाल करती नजर आ रही है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तुफान कि तरह वायरल हो रहा है।


Leave a Comment