‘जलेगी भी तेरे बाप की..’; ‘आदिपुरुष’ के हनुमान का डायलॉग सुन दर्शक बोले, ‘अरे भगवान से तो डरो’


हॅलो बॉलिवूड ऑनलाईन। (Adipurush) हाल ही में शुक्रवार १६ जून २०२३ को ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज हुई। इस फिल्म की एडवांस बुकिंगने तूफान खड़ा कर दिया था और अंदाजा लगाया जा रहा था कि फिल्म हिट होगी। लेकिन रिलीज के बाद, दर्शक तो मानो गुस्से से आगबबुल होते दिख रहे है। (Adipurush) इस फिल्म को सोशल मीडियावर बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है। फिल्म में दिखाये पात्रों के कपड़े, VFX, रावण का अवतार, वानर सेना और संवादों की दर्शक बुरी तरह से आलोचना कर रहे हैं। खास कर हनुमान जी के संवाद सुनकर कई लोगों का पारा चढ़ गया। कुछ ने यह भी कहा कि टिकट खरीदने के बाद उन्हें सिनेमा जाने का पछतावा हुआ है।

   

फिल्म ‘आदिपुरुष’ अपने VFX और किरदारों के कपड़ों को लेकर पहले ही ट्रोल हो चुकी थी। अब इसमें डायलॉग्सने ट्रोलिंग को बढावा दिया हैं। इस फिल्म के रिलीज होते ही जब दर्शको ने हनुमान जी के संवाद सुने तो वे भडक उठे। दर्शको का कहना है कि, हनुमान जी के लिए लिखे गए संवाद (Adipurush) किसी आवारा लड़के की तरह हैं। इसके चलते दर्शकों ने मेकर्स की क्लास लगाई है।

दर्शकों ने कहा, ‘हनुमान जी के डायलॉग रामायण के लिए अभद्र लग रहे है।’ उम्मीद की जा रही थी कि हनुमान जी के संवाद बहुत विनम्र, सरल और सौम्य होंगे। लेकिन दुःख कि बात ये है कि ‘आदिपुरुष’ के हनुमान जी तो बाप निकालते हुए दिखे।

सोशल मीडिया पर हनुमान जी का एक डायलॉग खूब ट्रोल किया जा रहा है। (Adipurush) ‘कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की, तो जलेगी भी तेरे बाप की..’ ये वो डायलॉग है। जिस पर दर्शकों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। एक नेटिजन ने कहा है कि, ‘हनुमान जी एक देवता हैं। आप ऐसा डायलॉग उनके लिए कैसे लिख सकते हैं..?’.

दूसरे ने कहा, ‘ये हनुमान जी हैं… कोई छपरी लड़का नहीं… अरे भाई, भगवान से तो डरते’. साथ ही एक अन्य यूजर ने लिखा है कि, ‘क्या ये रामायण बनी है या रामायण का मजाक बनाया है..? देवी- देवताओं का रूप, संवाद सब खराब है’। यह स्पष्ट है कि, इस फिल्म ने दर्शकों को निराश किया है। फिल्म में प्रभास ने प्रभू श्रीराम, क्रिती सॅनॉन ने माता सीता, सैफ अली खान ने दशानन रावण और देवदत्त नाग ने हनुमान जी की भूमिका निभाई है। (Adipurush) 


Leave a Comment