हॅलो बॉलिवूड ऑनलाईन। मणिपुर के कांगपोकपी जिले में 4 मई को बेहद जघन्य घटना घटी। जिस के वीडियो गुरुवार को आईटीएलएफ के आंदोलन के दौरान वायरल किए गये। इसमें कुछ लोग आदिवासी समुदाय की 2 असहाय महिलाओं को निर्वस्त्र कर रहे थे और उनके शरीर को छू रहे थे। इंडिया टुडे ने दावा किया है कि उनके साथ इस तरह से छेड़छाड़ की गई। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इन महिलाओं को सामूहिक यातनाएं दी गईं और उनके कपड़े उतार दिए गए। एक तरफ दंगे हो रहे हैं तो दूसरी तरफ कानून व्यवस्था मानो अपाहीज हुई हो। इस घटना पर न सिर्फ जनता बल्कि कुछ सेलिब्रिटीज ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है।
Shaken, disgusted to see the video of violence against women in Manipur. I hope the culprits get such a harsh punishment that no one ever thinks of doing a horrifying thing like this again.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 20, 2023
इन महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़कों से घसीटने का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे देश में गुस्से की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर हर कोई इस अत्याचार की निंदा करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त करता नजर आ रहा है। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने इस घटना पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, ‘मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो देखकर मैं हैरान और निराश हूं। मुझे उम्मीद है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी और कोई भी दोबारा ऐसी घिनौनी हरकत करने के बारे में नहीं सोचेगा।’
When any state government fails, which is clearly happening in #manipur, president can impose a president rule. Why is @rashtrapatibhvn not doing that. What is really left now to be seen. Its been more then 40 days, the criminals are clearly seen in the video, but nobody is…
— Meera Chopra (@MeerraChopra) July 20, 2023
साथ ही एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने भी मणिपुर की घटना पर गुस्सा जाहिर करते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। इसमें उन्होंने कहा, ‘जब कोई राज्य सरकार विफल हो जाती है, जो #मणिपुर में स्पष्ट रूप से हो रहा है, तो राष्ट्रपति शासन लगा सकते हैं। राष्ट्रपति ऐसा क्यों नहीं कर रहे? अब वास्तव में क्या देखना बाकी है। 40 दिन से ज्यादा बीत गए, वीडियो में अपराधी साफ दिख रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, पुलिस भी नाकाम है। #बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में क्या हो रहा है? #मणिपुर की महिलाएं बेटियां नहीं हैं?’
इसके अलावा सोशल मीडिया पर अपने अजीबो-गरीब फैशन को लेकर चर्चा में रहने वाली लेकिन स्वभाव से जिद्दी उर्फी का भी रिएक्शन सामने आया है। वह आक्रमक होकर बोलीं, ‘जो हो रहा है उस पर हमें शर्म आनी चाहिए। जो हो रहा है वह न केवल मणिपुर के लिए बल्कि पूरे भारत के लिए शर्म की बात है।’
The video of violence against women in Manipur is horrifying and has shaken me to the core. I pray the women get justice at the earliest. Those responsible must face the most SEVERE punishment they deserve.
— Kiara Advani (@advani_kiara) July 20, 2023
इसके अलावा एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने भी ट्वीट करते हुए कहा, ‘मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो भयावह है और इसने मुझे झकझोर कर रख दिया है। मैं प्रार्थना करती हूं कि महिलाओं को जल्द से जल्द न्याय मिले। जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा का सामना करना पड़े।’
Manipur video has shaken everyone’s soul.
It was humanity that was paraded..not the women💔💔— sonu sood (@SonuSood) July 20, 2023
सोनू सूद ने भी ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, ‘मणिपुर के वीडियो ने सभी का दिल हिला दिया है। यह महिलाओं की नहीं, इंसानियत की परेड थी…।’
Shameful! Horrific! Lawless! 😡 https://t.co/w6dTmJ1JfD
— RichaChadha (@RichaChadha) July 19, 2023
एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने भी मणिपुर हिंसा की खबर पर ट्वीट करते हुए राज्य में मची अफरा-तफरी पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ‘शर्मनाक! भयानक! अधर्म!’
Is there no one to stop the atrocities in Manipur? If you are not shaken to the core by that disturbing video of two women, is it even right to call oneself human, let alone Bharatiya or Indian!
— Renuka Shahane (@renukash) July 19, 2023
एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर कहा, ‘क्या मणिपुर में अत्याचार रोकने वाला कोई नहीं है? अगर दो महिलाओं के उस विचलित करने वाले वीडियो ने आपको झकझोर नहीं दिया, तो क्या खुद को इंसान कहना उचित है?’