क्या खुद को इंसान कहना उचित है..? मणिपुर में हुई घिनौनी हरकत पर बॉलीवुड हस्तियों ने जताया आक्रोश


हॅलो बॉलिवूड ऑनलाईन। मणिपुर के कांगपोकपी जिले में 4 मई को बेहद जघन्य घटना घटी। जिस के वीडियो गुरुवार को आईटीएलएफ के आंदोलन के दौरान वायरल किए गये। इसमें कुछ लोग आदिवासी समुदाय की 2 असहाय महिलाओं को निर्वस्त्र कर रहे थे और उनके शरीर को छू रहे थे। इंडिया टुडे ने दावा किया है कि उनके साथ इस तरह से छेड़छाड़ की गई। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इन महिलाओं को सामूहिक यातनाएं दी गईं और उनके कपड़े उतार दिए गए। एक तरफ दंगे हो रहे हैं तो दूसरी तरफ कानून व्यवस्था मानो अपाहीज हुई हो। इस घटना पर न सिर्फ जनता बल्कि कुछ सेलिब्रिटीज ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है।

   

इन महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़कों से घसीटने का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे देश में गुस्से की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर हर कोई इस अत्याचार की निंदा करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त करता नजर आ रहा है। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने इस घटना पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, ‘मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो देखकर मैं हैरान और निराश हूं। मुझे उम्मीद है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी और कोई भी दोबारा ऐसी घिनौनी हरकत करने के बारे में नहीं सोचेगा।’

साथ ही एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने भी मणिपुर की घटना पर गुस्सा जाहिर करते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। इसमें उन्होंने कहा, ‘जब कोई राज्य सरकार विफल हो जाती है, जो #मणिपुर में स्पष्ट रूप से हो रहा है, तो राष्ट्रपति शासन लगा सकते हैं। राष्ट्रपति ऐसा क्यों नहीं कर रहे? अब वास्तव में क्या देखना बाकी है। 40 दिन से ज्यादा बीत गए, वीडियो में अपराधी साफ दिख रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, पुलिस भी नाकाम है। #बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में क्या हो रहा है? #मणिपुर की महिलाएं बेटियां नहीं हैं?’

इसके अलावा सोशल मीडिया पर अपने अजीबो-गरीब फैशन को लेकर चर्चा में रहने वाली लेकिन स्वभाव से जिद्दी उर्फी का भी रिएक्शन सामने आया है। वह आक्रमक होकर बोलीं, ‘जो हो रहा है उस पर हमें शर्म आनी चाहिए। जो हो रहा है वह न केवल मणिपुर के लिए बल्कि पूरे भारत के लिए शर्म की बात है।’

इसके अलावा एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने भी ट्वीट करते हुए कहा, ‘मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो भयावह है और इसने मुझे झकझोर कर रख दिया है। मैं प्रार्थना करती हूं कि महिलाओं को जल्द से जल्द न्याय मिले। जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा का सामना करना पड़े।’

सोनू सूद ने भी ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, ‘मणिपुर के वीडियो ने सभी का दिल हिला दिया है। यह महिलाओं की नहीं, इंसानियत की परेड थी…।’

एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने भी मणिपुर हिंसा की खबर पर ट्वीट करते हुए राज्य में मची अफरा-तफरी पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ‘शर्मनाक! भयानक! अधर्म!’

एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर कहा, ‘क्या मणिपुर में अत्याचार रोकने वाला कोई नहीं है? अगर दो महिलाओं के उस विचलित करने वाले वीडियो ने आपको झकझोर नहीं दिया, तो क्या खुद को इंसान कहना उचित है?’


Leave a Comment